सौतेले भाई की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, लिया मां की नफरत का बदला, आरोपी गिरफ्तार

By: Ankur Sun, 26 July 2020 12:54:00

सौतेले भाई की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, लिया मां की नफरत का बदला, आरोपी गिरफ्तार

रिश्ते खून के हो या भरोसे के उनकी हत्या दिल को चोट पहुंचाने वाली होती हैं। इसके चलते लोग रिश्तों को शर्मसार करने वाले कृत्य कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तरप्रदेश के मेरठ में जहां समीर उर्फ सोनू (25) पुत्र नौशाद ने अपने पडोसी शाहरुख (24) के साथ मिलकर सौतेले भाई अरमान सैफी (14) का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे 50 लाख के प्लॉट और पारिवारिक विवाद बताया जा रहा हैं।

news,latest news,crime news,murder news,uttar pradesh news,meerut news,stepbrother murdered ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, हत्या का मामला, उत्तर प्रदेश की खबर, मेरठ की खबर, सौतेले भाई की हत्या, पारिवारिक विवाद

एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह के अनुसार फतेल्लाहपुर निवासी नफीसा पत्नी मोबीन के पुत्र अरमान का अपहरण हो गया था। 25 जुलाई को मुकदमा दर्ज हुआ था। नफीसा ने बताया था कि अरमान 23 जुलाई को पड़ोसी शाहरुख के साथ निकला था। लेकिन लौटा नहीं। पुलिस ने जांच पड़ताल के आधार पर शाहरुख और समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ तो दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया। एसपी सिटी के अनुसार 23 जुलाई को ही हत्या कर अरमान का शव जुर्रानपुर फाटक के पास एक खेत में फेंक दिया गया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। फतेल्लाहपुर निवासी सौतेले भाई अरमान सैफी (14) की हत्या के आरोपी समीर उर्फ सोनू ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे अरमान की मां नफीसा से नफरत थी, जिसका बदला उसने अरमान को मारकर ले लिया। साथ ही उसकी नीयत 50 लाख का प्लॉट हड़पने की भी थी।

एसपी सिटी ने बताया कि समीर और उसके उसके पिता नौशाद से पूछताछ में सामने आया कि अरमान के पिता मोबीन की 6 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद 5 बच्चों का पिता 55 वर्षीय नौशाद नफीसा को लेकर चला गया था। करीब छह माह वे लौटे। मोबीन ने मरने से पहले अरमान के नाम 50 लाख कीमत का 200 गज का प्लॉट किया था। वसीयत में वह प्लॉट अरमान को बालिग होने पर मिलना था। एसपी सिटी के अनुसार हत्या में नौशाद की क्या भूमिका है, इसकी भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

# पिछले 10 दिनों में करीब 500 लोगों के संपर्क में आए कोरोना संक्रमित शिवराज सिंह चौहान

# डीजल की कीमतों में नहीं थम रहा उछाल, दिल्ली में रिकॉर्ड 82 रुपए/लीटर के करीब पहुंचा

# वाराणसी / अब हफ्ते में तीन दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन, जानें कब-कब

# पटना / शव यात्रा में शामिल हुए 38 लोग, 16 निकले कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com